हाल के दिनों में अल्पसंख्यक शब्द का उपयोग पुरजोर से हो रहा है की अल्पसंख्यक कौन है अल्पसंख्यक की परिभाषा क्या है कौन-कौन लोग हैं जो अल्पसंख्यक के दायरे में आते हैं क्या वह अब भी अल्पसंख्यक हैं|
भारतीय संविधान में अल्पसंख्यक की परिभाषा
भारतीय संविधान के अनुसार यदि हम अल्पसंख्यक की परिभाषा को समझे तो अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख अनुच्छेद 29 और अनुच्छेद 30 ने किया गया है परंतु अल्पसंख्यक को परिभाषित नहीं किया गया| अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण तथा अनुच्छेद 30 शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को अधिकार का उल्लेख किया गया है दूसरे अर्थों में समझे तो उनके धार्मिक तथा सांस्कृतिक रीति-रिवाजों को संरक्षण दिया गया है जिससे वे अपना जीवन यापन कोई व्यवधान उत्पन्न ना कर सके|
अल्पसंख्यक की समस्या और समाधान
आजादी की 7 दशक के उपरांत यदि हम देखें तो अल्पसंख्यक की समस्या भी एक बड़ा कारण है देश की सभी राज्यों में अल्पसंख्यक की स्थिति सामान्य नहीं है क्योंकि कुछ राज्य में अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं इसके बावजूद वह अल्पसंख्यक का लाभ ले रहे हैं|

परंतु अगर हम अल्पसंख्यक समूह की समस्या को देखें तो आज भी अल्पसंख्यक समुदाय मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए है यदि सच्चर समिति के रिपोर्ट का आधार ले तो मुस्लिम समुदाय की स्थिति अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से भी बुरी है|
अल्पसंख्यक की विशेषताएं
अल्पसंख्यक समाज की विशेषता को समझें तो इनके अंदर सामूहिक भावना विद्यमान रहती है जो एक दूसरे को जोड़ कर रखते हैं इस बात से पता चलता हैं अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अल्पसंख्यक ऐसे समूह जिनके पास विशिष्ट और जातीय धार्मिक और भारतीय विशेषताएं है|
अल्पसंख्यक की अवधारणा
अल्पसंख्यक के लिए योजनाएं
भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु बहुत से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो उनके शैक्षिक तथा आर्थिक
स्थिति का उत्थान करती है
i) शैक्षिक सशक्तिकरण योजना
a.
अल्पसंख्यक कौन है ?

What i do not understood is actually how you are no longer really much more neatly-liked than you might be right now.
You are very intelligent. You know therefore significantly in relation to this matter, made me
in my view imagine it from numerous varied angles.
Its like men and women are not fascinated unless it is something to accomplish with Lady
gaga! Your own stuffs nice. At all times take care of it up!
Thanks