भूकंप से लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव और समाधान का Best वर्णन 2021

वर्तमान समय में आए भूकंप जिसने न्यूजीलैंड जैसे देश को एक तबाही का मंजर दिखा दिया जिससे वहां के जनजीवन पर काफी इसका प्रभाव पड़ा| भारत के परिपेक्ष में देखे तो लगभग 60% क्षेत्र मध्यमिक उच्च तीव्रता वाले भूकंप क्षेत्र में आता है|

  • Save

भूकंप

पृथ्वी के अंदर के संचलन का परिणाम है भूकंप जिसके कारण प्राकृतिक या मानव जनित हो सकते हैं|

इसके आने के निम्न चार कारण है ज्वालामुखी उद्गार, चट्टानों में दरार, प्लेटो का संचलन तथा मानवीय कारक है|

भूकंप से पड़ने वाला प्रभाव

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसका प्रभाव काफी लंबे समय तक रहता है जो आर्थिक तथा सामाजिक दोनों तरह का प्रभाव डालता है| जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को जान माल दोनों का नुकसान होता है|इसके साथ-साथ पर्यावरण की भी काफी छती होती है जिसके परिणाम स्वरूप उसका भुगतान हमें आने वाले समय में देखने को मिलता है|

  1. मूलभूत आवश्यकताओं की कमी
  2. संपत्ति की क्षति
  3. पुल, इमारत, बांध आदि

इस तरह के बहुत से ऐसे प्रभाव जो मनुष्य की जीवन शैली को काफी समय तक बदल देते हैं|

समाधान

कहते हैं ना कि जानकारी ही बचाव है फिर भी उस चीज का हम कितना अपने जीवन में उपयोग करते हैं यह हम भलीभांति समझते हैं यह भी जानते हैं कि भूकंप का सटीक अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है इसके बावजूद अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो भूकंप से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं|

1. बिजली और गैस को बंद कर दे,

2. पेड़ों तथा बिजली के खंभों से दूर रहे खुले स्थान पर चले जाएं

3. भूकंपरोधी मकान का निर्माण करवाएं

4. आपदा के समय जरूरी सामान जैसे टॉर्च माचिस और जरूरी दवाए रख ले

1 thought on “भूकंप से लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव और समाधान का Best वर्णन 2021”

  1. I blog quite often and I seriously thank you for your content.

    This article has truly peaked my interest. I am going to
    bookmark your blog and keep checking for new
    information about once per week. I subscribed to your Feed too.

    Reply

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap